इंटरनेट (Internet) क्या है ?
इंटरनेट एक ऐसा तरंगो का जाल है जो एक कंप्यूटर या मोबाइल को दुनिया में किसी भी कंप्यूटर या मोबाइल से जोड़े रखता है! कोई भी देश इन तरंगो के जाल से अछूता नहीं है! इसी की वजह से सूचनाओ का आदान-प्रदान सेकंड की रफ़्तार से होता है! इंटरनेट की प्रचलन सबसे पहले अमरीका के रक्षा मंत्रालय मे 1986 से हुआ और फिर कुछ ही वर्षो मे पूरी दुनिया मे फेल गया!
इंटरनेट के कुछ फायदे -
किसी भी प्रकार के डाटा,तस्वीर,विडियो,सूचना को दुनिया के साथ बाटना,
घर बैठे Online courses मे भी किये जा सकते है,
पैसों का लेन - देन भी आज-कल internet द्वारा किया जा सकता है,
अपने business को Social sites की मदद से famous कर सकते है,
किसी भी प्रकार के सवाल का जवाब हम Online पता कर सकते है,
परीक्षा का result ऑनलाइन पता लगा सकते है,
मनपसंद गानों को online ही download किया जा सकता है,
किताबो को Online publish भी किया जाने लगा है ओर भी छोटे -बड़े विभिन्न के काम घर बठे किये जा सकते है!
आशा है कि आपको यह post पसंद आई हो, आगे आने वाले समय मे हम आपको इन सभी और दूसरी Internet से सम्बंधित जानकारी मोहिया कराएगे!