Sunday, 19 January 2014

ब्राउज़र क्या है (What is Browser)

ब्राउज़र क्या है (What is Browser)


ब्राउज़र(Browser)एक सोफ्टवेअर एप्लीकेशन है जो इंटरनेट का इस्तेमाल करने मे मदद करता है! ये ब्राउज़र वेब लैंग्वेज(HTML,C++,JAVA आदि ) को कॉमन लैंग्वेज( समझने लायक ) मे कान्वेर्ट करने का काम करते है! ब्राउज़र के अंदर ही हम इंटरनेट पर पढने -लिखने का कार्य कर सकते है!
ब्राउज़र खोलने के बाद ही हम वेब साईट खोलने, मेल भेजने, मनपसंद गाने,विडियो डाउनलोड करने ,आदि प्रकार के कार्य कर पाते है! यह कहना गलत नहीं होगा कि ब्राउज़र के बिना हम हम कभी भी इंटरनेट के इस्तेमाल के बारे मे सोच भी नहीं सकते थे!

गूगल क्रोमGoogle Chrome) , मोज़िला फायर फॉक्स(Mozilla Fire Fox), इंटरनेट एक्स्प्लोरर(Internet Explorer) , ओपेरा मिनी(Opera Mini) आदि जाने मने इंटरनेट ब्राउज़र है!

उम्मीद करता हूँ कि आपको यह पोस्ट पसंद आई होगी और मुझे लगता है कि यह ओर भी अच्छी  तरह समझाई जा सकती थी!

No comments:

Post a Comment