Sunday 19 January 2014

ऑनलाइन इंटरनेट गति जांचे(Know your Internet Speed Online)

आपने इंटरनेट कनेक्शन की गति जाने ऑनलाइन (Know your Internet Speed Online)

 


अगर आपका इंटरनेट कनेक्शन ठीक गति से कार्य नहीं कर रहा या उसकी गति कम - ज्यादा होती रहती है तो आप ऑनलाइन ही आपे इंटरनेट कनेक्शन की गति जाँच सकते है, वो भी  30 सेकंड मे!
नीचे एक वेबसाइट का लिंक दिया गया जिस पर क्लिक करके आप आपने इंटरनेट कनेक्शन की downloading गति और uploading गति जान सकते है! बस आपको साईट पर जाकर Start पर क्लिक करना है और कुछ देर का इंतजार........आपका खत्म  हो जाएगा!


यह  क्लिक करे  Click Here
one more link     Click Here

ब्राउज़र क्या है (What is Browser)

ब्राउज़र क्या है (What is Browser)


ब्राउज़र(Browser)एक सोफ्टवेअर एप्लीकेशन है जो इंटरनेट का इस्तेमाल करने मे मदद करता है! ये ब्राउज़र वेब लैंग्वेज(HTML,C++,JAVA आदि ) को कॉमन लैंग्वेज( समझने लायक ) मे कान्वेर्ट करने का काम करते है! ब्राउज़र के अंदर ही हम इंटरनेट पर पढने -लिखने का कार्य कर सकते है!
ब्राउज़र खोलने के बाद ही हम वेब साईट खोलने, मेल भेजने, मनपसंद गाने,विडियो डाउनलोड करने ,आदि प्रकार के कार्य कर पाते है! यह कहना गलत नहीं होगा कि ब्राउज़र के बिना हम हम कभी भी इंटरनेट के इस्तेमाल के बारे मे सोच भी नहीं सकते थे!

गूगल क्रोमGoogle Chrome) , मोज़िला फायर फॉक्स(Mozilla Fire Fox), इंटरनेट एक्स्प्लोरर(Internet Explorer) , ओपेरा मिनी(Opera Mini) आदि जाने मने इंटरनेट ब्राउज़र है!

उम्मीद करता हूँ कि आपको यह पोस्ट पसंद आई होगी और मुझे लगता है कि यह ओर भी अच्छी  तरह समझाई जा सकती थी!

Thursday 16 January 2014

इंटरनेट (Internet) क्या है ?

इंटरनेट (Internet) क्या है ?



इंटरनेट एक ऐसा तरंगो का  जाल है जो एक कंप्यूटर या मोबाइल को दुनिया में  किसी भी कंप्यूटर या मोबाइल से जोड़े  रखता  है! कोई भी देश इन तरंगो के जाल  से अछूता नहीं है! इसी की वजह से सूचनाओ का आदान-प्रदान सेकंड की रफ़्तार से होता है! इंटरनेट की प्रचलन सबसे पहले अमरीका के रक्षा मंत्रालय  मे 1986 से  हुआ और फिर कुछ ही वर्षो मे पूरी दुनिया मे फेल गया!

 
http://blog.adsbrook.com/wp-content/uploads/2013/08/internet-pic.jpghttp://blog.adsbrook.com/wp-content/uploads/2013/08/internet-pic.jpg

इंटरनेट के कुछ फायदे -

किसी भी प्रकार के डाटा,तस्वीर,विडियो,सूचना को दुनिया के साथ बाटना,
घर बैठे Online courses मे भी किये जा सकते है,
पैसों का लेन - देन भी आज-कल internet द्वारा किया जा सकता है,
अपने business को Social sites की मदद से famous कर सकते है,
किसी भी प्रकार के सवाल का जवाब हम Online पता कर सकते है,
परीक्षा का result ऑनलाइन पता लगा सकते है,
मनपसंद गानों को online ही download किया जा सकता है,
किताबो को Online publish भी किया जाने लगा है ओर भी छोटे -बड़े विभिन्न के काम घर बठे किये जा सकते है!
आशा है  कि आपको यह post पसंद आई हो, आगे आने वाले समय मे हम आपको इन सभी और दूसरी Internet से सम्बंधित जानकारी मोहिया  कराएगे!